Header Ads Widget

मिशन शक्ति .घबराएं नहीं हर कदम पर पुलिस साथ खड़ी है :- अतुल कुमार राजपूत

 
मोठ । मिशन शक्ति के अंतर्गत  समथर थाना पुलिस द्वारा छात्राओ को जानकारी दी गई .थाना अध्यक्ष समथर  अतुल कुमार राजपूत के कुशल नेतृत्व में विद्यालयों के छात्राओ  को  मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला शक्ति करण .कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने  कहा मिशन शक्ति अभियान  महिलाओ और बालिकाओं की सुरक्षा संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए एक . योजना  है नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन को मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्पलाइन नंबर .181 . 1090 . महिला हेल्पलाईन . 1098 आदि के बारे में जागरूक किया  सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरुक  करते हुए सुरक्षा का एहसास कराया  तथा जोर दिया तथा महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी . इस अवसर पर समस्त . प्रधानाचार्य आचार्य महिला कास्टेबल . पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा .

Post a Comment

0 Comments