Header Ads Widget

पुलिस ने मस्जिद एवं मंदिरों से हटवाए लाउडस्पीकर

  
मोठ । समथर और ग्राम साकिन में धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर मानक के विपरीत प्रयोग में लाए जा रहे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी  बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति के निर्देशन में तीन दिवसीय अभियान संचालित किया जा रहा वही थाना अध्यक्ष समथर. अतुल कुमार राजपूत ने समथर साकिन . मे तेज गति से ध्वनि करने वाले माइको को उतरवाकर विद्यालय को दिये . तथा   अभियान के अंतर्गत विगत दो दिनों में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 187 धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों की जांच की गई, जिन पर कुल 208 लाउडस्पीकर /ध्वनि विस्तारक यंत्र स्थापित पाए गए जांच के दौरान 70 लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाए गए इनके संबंध में की गई कार्यवाही के अंतर्गत 43 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को कम कराकर मानक के अनुरूप किया गया, तथा 27 लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को धार्मिक सार्वजनिक स्थलों से उतरवाया गया उतरवाए गए लाउडस्पीकरों में से 12 लाउडस्पीकरों को विद्यालयों महाविद्यालयों में वितरित करा दिया गया है यह अभियान सतत रूप से जारी है। सभी नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर केवल निर्धारित मानकों के अनुरूप ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करें

Post a Comment

0 Comments