Header Ads Widget

शाहपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई: 4 पेटी अवैध शराब और बोलेरो वाहन जब्त


200 पाव मसाला देशी मदिरा बरामद
शाहपुर ।  पुलिस चौकी शाहपुर ने अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार किया। मुखबिर की सूचना पर एसआई अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो (नंबर MP 40 T 0701) को चेक किया। वाहन से खाकी रंग के 4 कार्टून बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक में पावर कंपनी की 180 एमएल मसाला देशी मदिरा के 50-50 पाव भरे थे। कुल 200 पाव (36 लीटर) शराब, कीमत करीब 20,000 रुपये, जब्त की गई। वाहन की वैल्यू 3 लाख रुपये बताई जा रही।
मौके पर पंचान के समक्ष विधिवत कार्रवाई कर सब कुछ कब्जे में लिया। अज्ञात चालक की तलाश की, लेकिन वह फरार। उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू। एसआई अशोक उपाध्याय ने कहा, "अवैध शराब के नेटवर्क पर नजर, ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।" यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही, क्योंकि बोलेरो में शराब छिपाकर परिवहन हो रहा था। पुलिस ने अपील की – अवैध कारोबार की जानकारी दें

Post a Comment

0 Comments