निवाड़ी। आगामी जिला स्तरीय युवा उत्सव वर्ष 2025-26 के सफल आयोजन को लेकर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं प्रतिभागियों की पंजीयन प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएं तथा प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत रोहन सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम सुश्री मनीषा जैन, एसडीएम अशोक कुमार सेन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आयोजन की रूपरेखा
मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 2 नवम्बर 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी के विवेकानंद हॉल में किया जाएगा।
इस उत्सव में कुल 7 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी —
एकल विधाएं:– भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, विज्ञान मेला प्रदर्शनी
समूह विधाएं:– लोकगीत एवं लोकनृत्य
आवेदन प्रक्रिया
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी, पृथ्वीपुर, ओरछा के जिला प्रभारी NSS अथवा संबंधित विकासखंड के ग्रामीण युवा समन्वयक से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
निवाड़ी समन्वयक:– मनीष सोनी (मो. 9926254664)
पृथ्वीपुर समन्वयक:– श्रीमती ज्योति परमार (मो. 9977040506)
इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रतिभागी अपने स्कूल प्राचार्य के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025, सायं 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
पात्रता एवं दिशा-निर्देश
प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष (1 सितम्बर 2025 की स्थिति में) के बीच होनी चाहिए।
प्रतिभागी का निवाड़ी जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है।
MY Bharat Portal (mybharat.gov.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है।
एक प्रतिभागी केवल एक ही विधा में भाग ले सकेगा।
*विषय निर्धारण–*
भाषण:– भारत में आपातकाल और संविधान का उल्लंघन, लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा।
चित्रकला:– नशा मुक्त युवा या स्वस्थ जीवनशैली के लिए युवा।
विज्ञान मेला:– जैव प्रौद्योगिकी, रोबोटिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल समाधान आदि विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट।
0 Comments