महोबा। जनपद महोबा के तुलसी गेस्ट हाउस में रविवार को स्वर्णकार शिक्षक समाज द्वारा भव्य “स्वर्ण गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। समाज के वरिष्ठ शिक्षकों, गणमान्य नागरिकों और अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि —
“स्वर्णकार समाज ने सदैव शिक्षा और संस्कार को सर्वोपरि रखा है। आज की यह पहल न केवल मेधावी छात्रों का मनोबल बढ़ाएगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी।”
कार्यक्रम में समाज के शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा ही व्यक्ति के विकास की सबसे बड़ी पूंजी है। विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारी, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए आयोजकों ने कहा कि समाज आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा।
समारोह की प्रमुख झलकियाँ —
जिलेभर के 50 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
समाज के वरिष्ठ शिक्षकों का मार्गदर्शन सत्र
स्वर्णकार समाज के एकता और शिक्षा पर केंद्रित संकल्प
0 Comments