Header Ads Widget

सड़कों पर अवैध वाहन धुलाई सेंटर:- गंदा पानी स्कूली बच्चों और राहगीरों को निकलने में होती है भारी परेशानी


हाई स्पीड में भारी भरकम वाहन खड़े होने से घटना दुर्घटना की रहती है आशंका
महोबा। शहर के फतेहपुर बजरिया में गांधी विद्यालय के सामने शासन के निर्देशों के विपरीत अवैध वाहन धुलाई सेंटर संचालित हैं। यहां बाइक से लेकर ट्रक तक की धुलाई की जा रही है। धुलाई के दौरान पानी के प्रेशर से निकलने वाला कीचड़ विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों की ड्रेस खराब एवं सड़क से गुजरने वाले लोगों पर भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हैवी वाहन दुकान में खड़े होने से जाम की स्थिति पैदा रहती है। जब कोई व्यक्ति गंदा पानी पड़ने पर आपत्ति जताता है तो अवैध धुलाई सेंटर संचालक लड़ाई करने एवं फर्जी पुलिस से रिपोर्ट करने में आमादा हो जाता है। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। विभाग द्वारा नहीं जा रही कोई ठोस कार्यवाही स्थानीय लोगों ने अवैध धुलाई सेंटर के खिलाफ कार्यवाही करने एवं दूसरे स्थान पर दुकान को ट्रांसफर करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments