सागर। शिवपुरी जिले के एक अस्पताल से मासूम शिशु को एक महिला द्वारा चोरी कर ले जाने की गंभीर सूचना प्राप्त होते ही, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्रीमती हिमानी खन्ना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में सागर पुलिस द्वारा त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई की गई और बीते दिवस शिशु को सुरक्षित सागर में बरामद किया गया।
गुरुवार को शिवपुरी से आईपीएस प्रोबेशनर एसडीओपी करेरा आयुष जाखड़ अपनी टीम के साथ जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस की मेडिकल टीम एवं महिला पुलिस स्टाफ को साथ लेकर सागर पहुंचे ताकि शिशु को विधिवत रूप से वापस सौंपा जा सके। शिशु के बरामद होने से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण, देखभाल एवं सुरक्षा तक सागर पुलिस के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने बच्ची को अपने परिवार के सदस्य जैसा अपनाया। पिछले लगभग 12-15 घंटों में मासूम से ऐसा भावनात्मक जुड़ाव हो गया कि जब शिशु को रवाना किया गया तो अधिकारियों एवं महिला पुलिस स्टाफ के चेहरों पर खुशी के साथ-साथ भावुकता भी स्पष्ट दिखाई दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, चिकित्सा टीम एवं महिला पुलिस स्टाफ रातभर अस्पताल में मौजूद रहकर बच्ची की स्वास्थ्य स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे।
*शिशु को सौंपने की प्रक्रिया*
अस्पताल में आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण किया गया। सभी आवश्यक दस्तावेजी एवं कानूनी प्रक्रिया संपन्न की गई। नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप की निगरानी में आईपीएस एसडीओपी
करेरा आयुष जाखड़, मेडिकल टीम एवं महिला पुलिस टीम के साथ शिशु को एम्बुलेंस द्वारा शिवपुरी रवाना किया गया।
0 Comments