- विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ
सागर। मध्यप्रदेश कुडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में सागर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता 2025 के लिए चयनित खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक इनडोर स्टेडियम, सूरत (गुजरात) में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कुडो एसोसिएशन के चेयरमैन एवं नगर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक श्री जैन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने हमेशा अपने परिश्रम और अनुशासन से प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी सूरत में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और राज्य का नाम ऊँचा करेंगे। समारोह के दौरान शैलेंद्र कुमार जैन ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों को किट बैग भेंट किए तथा दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाइयों का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक मजबूती का प्रतीक है, बल्कि यह अनुशासन, टीम स्पिरिट और सकारात्मक सोच का भी माध्यम है। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद खान, अध्यक्ष कुडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों का यह सम्मान उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी अक्षय कुमार इंटरनेशनल कुडो टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे जो आगामी दिनों में सूरत के इनडोर स्टेडियम में ही आयोजित होगा।
समारोह में हरिकांत तिवारी, महासचिव नीरज यादव, कोषाध्यक्ष तथा शुभम राठौर,सुश्री मेघा भोजक और सोहेल खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं। यह कार्यक्रम सागर के खेल समुदाय के लिए गर्व का क्षण रहा, जहाँ खिलाड़ियों के उत्साह और आत्मविश्वास ने पूरे वातावरण को प्रेरणादायक बना दिया।
0 Comments