मोंठ /झाँसी । आज रविवार को किला परिसर मोंठ में अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन का शुभारंभ किया गया । क्षेत्रीय विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत के संयोजन में देश की ख्याति प्राप्त अनामिका जैन अंबरख्याति प्राप्त एवं पंकज ग्वालियर ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।कलाकारों की टीम राजेंद्र सिंह गुर्जर पार्टी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धूम मचा दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, जमुना कुशवाहा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, सदर विधायक रवि शर्मा, अशोक राजपूत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर, .प्रदीप पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष .आदि उपस्थित रहे, दंगल में दिल्ली पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश झांसी ग्वालियर आदि के पहलवान ने अखाड़े में उतरकर पारंपरिक कुश्ती में दावपेच दिखाएं। इस मौके पर राकेश पाल पूर्व जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह चौहान एवं युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के कपिल मुदगिल . संजीव राजपूत भरत राजपूत . आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं हजारों की दर्शकों की भीड़ रही। कार्यक्रम का संचालन अजय शुक्ला ने किया आभार प्रदर्शन आयोजक क्षेत्रीय विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत ने व्यक्त किया।
0 Comments