रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है :- हीरा सिंह राजपूत
सागर/जैसीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत जैसीनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री ने देश को हर कड़ी में अग्रणी बनाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश को सेवा समर्पण और लोक कल्याण की दिशा में आगे बढ़ाया है।
उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्व से सीख लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाज हित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है बल्कि युवा पीढ़ी को भी समाज के प्रति उत्तरदायित्व का बोध होता है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने रक्तदान को सर्वोत्तम दान बताते हुए कहा कि यह अभियान मोदी जी के जन्मदिन को सार्थक बनाने के साथ-साथ सेवा पखवाड़े की भावना को भी मजबूत करता है।
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
का निस्वार्थ सेवा भाव हम सबके लिए प्रेरणा है। उनका जनता के प्रति समर्पित रहना, यह बतलाता है कि वह हर समय देश के प्रत्येक नागरिक के हित के बारे में विचाराधीन रहते हैं।
सीएमएचओ डॉक्टर ममता तिमोरे ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी की तरह है इससे सैकड़ो लोगों की जान बचाई जा सकतीहै। शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया है उसे जिला अस्पताल में रक्त आपूर्ति होगी जो आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जाएगा।
शिविर में पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, विक्की जोशी, राघवेंद्र यादव, हल्ले भाई, विनोद सोनी, पाटकर, निरंजन सिंह राजपूत, तुलसीराम घोषी, सरपंच हेमंत सिंह राजपूत, भकरा राम, जे पी जैन, यशपाल सिंह, दीपक पाठक, वृंदावन कुर्मी, विजयकांत गौतम, मुस्कान मिश्रा, पीयूष मिश्रा, दिलीप पटेल, दरयावसिंह, बीएमओ एलएस शाक्य, डॉ प्रभात वर्मा, अमित चौरसिया, विवेक सिंह सागोनी, अवधेश तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र तिवारी, रितेश गर्ग, नरेंद्र डब्बू आठिया , रोशन सिंह जाट, सरपंच नारायण पटेल, भगवान सिंह गोगरी, हरपाल सिंह, कुलदीप चौरसिया, भानु यादव, सरपंच जगदीश यादव सहित सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह ठाकुर, डॉ सुखदेव मिश्रा, डॉ वीरेंद्र पाठक , एड. राजू बडोनिया, धीरज सिंह ओरिया किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, साहब सिंह सेमरा, जगन्नाथ गुरैया, प्रियंकर तिवारी, पप्पू दुबे, प्रहलाद रैकवार, गुड्डा शुक्ला, सरपंच नंदलाल चढ़ार, गोलू कोरी, चंदन सिंह ,बाबू सिंग ,विनोद साहू, रितेश गर्ग, सुरेन्द्र बुंदेला एमके जैन ब्लड बैंक प्रभारी, लैब टेक्नीशियन जितेंद्र त्रिपाठी, बिजेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे।
0 Comments