Header Ads Widget

सागर पुलिस की बड़ी सफलता — 27,000 रुपये की एम.डी. ड्रग जब्त, आरोपी गिरफ्तार



सागर। पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में थाना मोतीनगर पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से अवैध एम.डी. ड्रग (10.28 ग्राम) कीमती लगभग 27,000/- रुपये की जब्ती की गई है। पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत राजपूत द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दिनांक 17.08.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अमावनी कचड़ा प्लांट के पास अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु खड़ा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना मोतीनगर पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम परमलाल पिता पहलवान सिंह गौर, उम्र 29 वर्ष, निवासी जवाहर कॉलोनी, शिवपुरी बताया।
आरोपी के पास से एम.डी. ड्रग 10.28 ग्राम (कीमत लगभग 27,000/- रुपये) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रेन के जरिए मादक पदार्थ लाकर सागर में अवैध रूप से विक्रय करने की फिराक में था। बरामद की गई एम.डी. ड्रग समाज के लिए अत्यंत घातक एवं जीवन को नष्ट करने वाली मादक पदार्थ श्रेणी में आती है। आरोपी इससे युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने की फिराक में था। उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी में 
 निरीक्षक जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर,उप निरीक्षक गौरव गुप्ता, प्रधान आरक्षक नदीम शेख,आरक्षक आतिश मल्लाह,आरक्षक मंजीत शामिल है।

Post a Comment

0 Comments