Header Ads Widget

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ घटित घटना की कड़ी शब्दों में की निंदा


- संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की उठाई मांग

सागर। गत बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा अभद्रता करने की घटना की मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी के साथ घटित घटना की रिपोर्ट थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा ना लिखा जाना और रिपोर्ट लिखाने के लिए पत्रकार साथियों के द्वारा कई घण्टों तक प्रदर्शन करने के बाद भी पुलिस द्वारा रिपोर्ट ना लिखना बेहद दुखद और पुलिस प्रशासन की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली भी उजागर करता है। श्री चौधरी ने कहा है कि पत्रकार साथी मुकुल शुक्ला के साथ घटित घटना यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व में भी कई पत्रकार साथियों के साथ इस तरह की घटनाएं घटित होने के साथ-साथ उन पर झूठे प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं जिसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने पत्रकार साथी मुकुल शुक्ला के साथ घटित घटना की सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच की जाकर कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments