Header Ads Widget

ग्राम पंचायत गुरैया में विकास के कार्य निरंतर जारी


दबंग बुन्देलखण्ड
सागर। स्थानीय जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गुरैया के सरपंच अजब सिंह ठाकुर के लगातार प्रयासों से  ग्राम पंचायत की तकदीर बदलने से पंचायत की तस्वीर भी बदल चुकी है। पिछले वर्ष 2024 में म.प्र. शासन द्वारा तकरीबन 30 विभागों के खर्चो पर रोक लगाने के बावजूद भी गुरैया पंचायत के विकास का पहिया नहीं थमा है। पंचायत में तीन गांव शामिल है। निटरी, गुरैया, भिलनिया सभी में समानता से विकास की गंगा बह रही है। सचिव श्रीसींग राजपूत ने बताया कि सरपंच के द्वारा किसी से भी भेदभाव नहीं किया जाता है आगे बताया कि सम्पूर्ण पंचायत में लगभग 201 कुटीर बनी है वित्त वर्ष में 53 कुटीर का लक्ष्य था जिसमें 47 आवास आ चुके है। साथ ही हो अमृतसरोवर तालाब का निर्माण, निर्मल कूप निर्माण, चेकडेम, नाली व तीन सीसी रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है। तथा प्रगति पर है। कुछ कार्य अभी भी कार्य प्रगति पर हैं। वही सरपंच का कहना है कि वह हमेशा पंचायत वासियों की समस्याओं को लेकर तत्पर रहते हैं। और लगातार ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments