सागर शहर के 48 वार्डों में सबसे पिछड़े टाप 5 में शामिल सिंधी कैम्प-निधि जैन
सागर। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन का जनसंपर्क दीपावली के अवसर भी जारी रहा। रविवार और सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने रविवार को शिवाजी नगर वार्ड और सोमवार को संतकवर राम वार्ड में जनसंपर्क किया। इस पावन पर्व पर दोनों ही वार्डों में लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया और कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ स्थानीय लोग और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता साथ रहे।
कांग्रेस का रविवार को शिवाजी वार्ड के डा. मौर्य के यहां से प्रारंभ हुआ जो पटेल नगर, करण सिंह का बगीचा, वैशाली नगर, स्नेह नगर, यश बिहार कालोनी, डाक्टर क्वार्टर्स होते हुए गुलाब कालोनी तक चला। वहीं सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा नेत्र चिकित्सालय से जनसंपर्क शुरू किया। जो सिंधी धर्म शाला, नागवानी गली, संतकवर राम स्कूल मार्ग, कुटिया मार्ग, उदासी मुहल्ला, गुरुद्वारा गली होते हुए सिंधी कैन्प धर्म शाला तक चला।
*शिवाजी नगर वार्ड के वैशाली नगर में रंगोली बनाई*
रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन वैशालीनगर पहुंची तो वहां घरों के सामने रंगोली सजाने का काम चल रहा था। यह देख कांग्रेस प्रत्याशी ने भी उनके साथ रंगोली बनाई और दीपावली की शुभकामनाएं दी। रंगोली बनाने के दौरान स्थानीय लोगों ने उनकी तारीफ की और कहा कि पहला नेता है जो चुनाव जीतने से पहले ही हमारे साथ है। इस बार कांग्रेस की जीत पक्की है।
*भाजपा के 40 सदस्यों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की ली सदस्यता*
कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान संतकबर राम वार्ड में भाजपा के 40 सदस्यों ने भाजपा की रणनीति के चलते भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस सदस्यता ली। जिसमें श्रीराम दुबे जी, मूलचंद विश्वकर्मा, अभिषेक दुबे, प्रागी विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, रघुवीर विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, कड़ोरी विश्वकर्मा, शिवराम विश्वकर्मा, सुरेन्द्र साहू( पूर्व पार्षद), सुनील नेमा, नारायण विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा नई बस्ती, जय नारायण विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, घनश्याम रावत, हरप्रसाद, राजेन्द्र विश्वकर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, कमलेश पटेल, गौरीशंकर प्रजापति, चन्द्रभान प्रजापति, हरिशंकर विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, दीपक प्रजापति, संदीप विश्वकर्मा, राकेश सोनी, रविशंकर, प्रमोद प्रजापति, तनवीर अहिरवार, विशाल अहिरवार, टीकाराम नागवानी सिंधी, शमीम खां एजैन्डर, शेख अनीश, रोशन चौधरी, टीकाराम, अनूप अहिरवार, आनंद, दुलीचंद अहिरवार, काशीराम और बलराम कुटवार ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
*संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि*
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने संत कंवर रामबार्ड एवं संत रविदास वार्ड में घर घर जाकर जनसंपर्क किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वार्ड प्रभारी रंजीत राठौर, शरद राजा सेन, प्रदेश महासचिव विजय साहू, अशोक नागवानी, विजय छत्तानी, कल्लू पटेल, पंकज सोनी, सुनील सोनी, सुरेश पंजवानी, जगदीश अहिरवार, सुरेंद्र साहू, पप्पू गोस्वामी, प्रदीप धामेचा, दयाल दास छावड़ा, सुरेश सोनी, गिल्ला सीताराम पचकैड़ी, डाएसानंद पिंजवानी, गज्जू चायना, विन्नू पोपटानी, इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से रमेश भोपाल, इंद्रलाल पिंजवानी, सहित अनेक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
इसके उपरांत सभी कांग्रेस परिवार के लोग संत रविदास वार्डन पहुंचे जहां पर वार्ड प्रभारी नरेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र साहू , मूलचंद लाल प्रजापति, नरेंद्र अहिरवार, के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के समक्ष एवं कांग्रेस महामंत्री विजय साहू, कमलेश बघेल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पंडित इंद्रजीत दुबे, पप्पू गुप्ता, सिन्टू कटारे, ओमप्रकाश पंडा, राममनोहर चौबे, शरद राजा सेन, महादेव सेन, पप्पू गोस्वामी, सौरव खटीक के समक्ष सैकड़ों नागरिकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
भगवान महावीर स्वामी के 2550वे मोक्ष कल्याणक चाढाए लाडू, लिया मुनिश्री से आशीर्वाद
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने परिवार के साथ भगवान महावीर स्वामी के 2550वे मोक्ष कल्याणक का निर्वाण लाडू चढ़ाया और पूज्य मुनिश्री 108 अजित सागर जी महाराज ससंग, आर्यिका मां 105 सोम्यानंदिनी माता जी सासंघ, आर्यिका मां विविक्त मति माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और तारण तरण चैत्यालय में दर्शन कर आरती की। इस अवसर पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।
0 Comments