Header Ads Widget

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, 5 लोगो की हुई मौत, 8 लोग गंभीर घायल


जतारा परिजन के एक व्यक्ति ने लगाई थी फांसी देखने जा रहे संबंधित परिजन 5 की मौत और 8 लोग गंभीर रूप से घायल 
 जतारा । नगर के पास कल रात 12 के दरमियान बहुत ही बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें 5 लोगो की हुई मौत और 8 लोग हुए घायल टीकमगढ़ से मबई से राजपूत परिवार के 13 लोग बुलोरो गाड़ी में सवार होकर राजनगर जा रहे थे वहां पर एक गमी में लेकिन उनकी गाड़ी एक पेड़ में टकराने पर हुआ बढ़ा हादसा जिसमे गाड़ी के परखच्चे उड़े ओर सभी लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे जिनके बमुश्किल निकाला गया  इस सड़क दुर्घटना में 5 लोगो की  मौत और साथ में अन्य 8 लोग भी  गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से 4 लोगो को झाँसी मेडिकल रिफर किया गया तो वही 4 लोगो का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है यह हादसा मांची गांव के पास हुआ यह बुलोरो गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और जो मोड़ पर अपना संतुलन खोने पर एक पेड़ से जा टकराई जिससे बड़ा हादसा हो गया वही  घटना की खबर लगते ही जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया पुलिस को मौके पर भेजो एवं सभी घायलों को एम्बुलेंसों के माध्यम से टीकमगढ़ जिला अस्पताल करवाया गया भर्ती जिसमे उपचार के दौरान 5 लोगो ने तोड़ा दम  

होली की खुशियां मातम में छाई 5 की मौत

जतारा पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, बुलेरो में सवार 5 लोगो की हुई मौत, 8 लोग गंभीर घायल, रात 12 बजे हुआ हादसा, जतारा रोड के मांची गांव के पास हुआ हादसा, 5 घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी किया गया रेफर, 3 घायल जिला अस्पताल में भर्ती, मृतको में 2 महिलाएं ओर 3 पुरूष शामिल, मवई गांव से राजनगर है रहै थे सभी, राजनगर गांव में एक युवक ने लगा ली थी फांसी, उसी के गमी में शामिल होने जा रहे थे सभी परिजन

Post a Comment

0 Comments