Header Ads Widget

शास.कन्या माध्य.शाला घुवारा की छात्राओं ने फहराया परचम


राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में 7 छात्राओं का हुआ चयन
घुवारा । राष्ट्रीय मीन्स -कम -मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 -23 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है. जिसमें बड़ामलहरा विकासखण्ड से  कुल 20 छात्र-छात्राओं  का चयन हुआ घोषित परीक्षाफल में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला  घुवारा की छात्राओं ने न केवल  प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि 7 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान लाकर विद्यालय का परचम फहरा दिया. संस्था के एन. एम. एम. एस. परीक्षा के प्रभारी एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संजय कुमार जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था से कुल 23 छात्राओं ने 6 नवंबर 2022 को सीएम राइज माॅडल स्कूल बड़ामलहरा में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था जिनमें से 7 छात्राओं कु. लक्ष्मी सिंह, अक्षरा जैन, प्रतिभा साहू, कनिका जैन, दीपिका अहिरवार, महिमा खंगार, अंजली कुजूर का चयन हुआ है ,जो विद्यालय परिवार के लिए बहुत ही गौरव की बात है. इन सभी छात्राओं को कक्षा 9 वीं से12वीं तक प्रतिवर्ष ₹12000 के मान से कुल 48000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी. यह  एकमात्र  ऐसा विद्यालय है जिससे एकसाथ 7 छात्राओं का चयन हुआ है .इस परीक्षा हेतु छात्राओं के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अथक परिश्रम  किया था. संकुल प्राचार्य श्री बी.एल.प्रजापति  शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री हनुमत रैकवार  विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री साबिएल टोप्पो,   संकुल से जन शिक्षक  नरेन्द्र प्रजापति, एल. एल. अहिरवार, उच्च माध्यमिक शिक्षक  विनोद जैन, राजेश सेन  के साथ ही संस्था के शिक्षकों श्री  संजय जैन, एम. एल. जैन, प्रमोद कुमार जैन , मुकेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना जैन,  अजय जैन,मनोज जैन,हेमंत सिंह घोष, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, सरोज जैन , शिवा देवी घोष एवं अनेक जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व अभिभावकों,ने चयनित सभी छात्राओं को इस सफलता  के लिए  हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है.

Post a Comment

0 Comments