एसपी सचिन शर्मा से बात के बाद ही उठेंगे अनशनकारियों ने कहा
लवकुश नगर । जनपद गौरिहार के ग्राम हटवा से गुमशुदा युवक युवक नंदराम पाल की तलाश की मांग को लेकर लवकुश नगर के स्वामी विवेकानंद पार्क में पिछले 48 घंटों से हटवा गांव निवासी नंदराम की पत्नी परिजन और 1 दर्जन से अधिक पाल समाज के लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
जिसके बाद लवकुशनगर की एसडीएम श्रीमती निशा बांगरे द्वारा आज उन लोगों के बीच पहुंचकर गुमशुदा युवक की तलाश के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही गई है।
वही परिजनों का कहना है की जब तक एसपी सचिन शर्मा नही आते हैं और उनके द्वारा स्पेशल टीम का गठन नहीं किया जाता तब तक हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।इस दौरान उनके साथ भाजपा के योगेन्द्र प्रताप परिहार उर्फ बाबूराम भी मौजूद रहे जिन्होंने अनशनकारियों को समझाया।
गुमशुदा नंदराम पाल के परिजनों द्वारा गांव के ही रामदेव शुक्ला के ऊपर अपहरण के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एसपी सचिन शर्मा से बात करके ही वे यह अंनसन समाप्त करेंगे।
0 Comments