क्षेत्र के विकास के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा ।
छतरपुर । गुरूवार को बड़ामलहरा विधायक कुँवर प्रधुम्न सिंह लोधी ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की ।
इस दौरान विधायक कुँवर प्रधुम्न सिंह लोधी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ।
बड़ामलहरा विधानसभा में प्रस्तावित एवं अधूरे पड़े विकास कार्यों का मुद्दा प्रमुख था। प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र शुरु कराने तथा अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध बड़ामलहरा विधायक कुँवर प्रधुम्न सिंह लोधी ने सीएम से किया जिस पर सीएम ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है।
इसके अलावा वर्ष 2023 के नवंबर माह में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी विधायक और सीएम ने विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला, टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी भी मौजूद रहे।
0 Comments