Header Ads Widget

पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देती है गोवर्धन पूजा की लीला - चिन्मयानंद बापू


सागर। खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी ने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात भगवान की अनेकों लीला ब्रज में हुई भगवान ने मात्र 14 दिनों में पूतना का वध किया और उस को मोक्ष प्रदान किया। भगवान की यही मिला है कि जो भगवान को भजते हैं उनको तो भगवान मुक्त करते ही हैं लेकिन जिन को भगवान मारते हैं वह भी भगवान के द्वारा मुक्त ही होते हैं। बापूजी ने कहा कि भगवान ने जो माखन चोरी की लीला की है वह लीला हमें संदेश देती है कि अपने मित्रों के साथ उनके जैसी ही व्यवहार करें, जहां पर कोई ऊंच-नीच ना हो, कोई बड़ा छोटा ना हो, सभी के साथ समान व्यवहार हो और समाज में प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे के प्रति समान भाव रखें ऐसा ही भाव सभी के मन में होना चाहिए। बापूजी ने कहा कि भगवान की जो गोपियों के वस्त्र चुराने की जो लीला है उसमें भी भगवान ने गोपियों की अविद्या का हरण किया क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि किसी भी नदी या सरिता में हमें नग्न होकर स्नान नहीं करना चाहिए। उसमें सरिता का, नदी का अपमान है। भगवान ने उनकी इसी अविद्या का हरण किया। काली मर्दन की लीला से भी हमें यह शिक्षा लेनी चाहिए कि हमारी जीवन में किसी भी प्रकार का अहंकार नहीं होना चाहिए। काली नाग यमुना जी में खुद तो रहता था लेकिन जिस जगह में रहता था उस जगह का जल उसने इतना दूषित कर  रखा था कोई भी व्यक्ति उसके पास जाए और वह मृत्यु के अधीन पहुंच जाता था और उसको इस बात का घमंड हो गया था। भगवान ने उसके इसी घमंड को चकनाचूर किया और बाद में गोवर्धन लीला की कथा सुनाते हुए कहा कि इंद्र अपनी पूजा कराते कराते बहुत अभिमान में आ गया था और गोवर्धन की पूजा कराने से भगवान ने यह संदेश दिया कि इन वृक्षों पर फल फूल लगते हैं जिन वृक्षों की लकड़ियां हमें भोजन बनाने में सहायता प्रदान करती हैं जहां पर गौ माता विचरण करती है, ऐसे गोवर्धन नाथ की पूजा हमें करनी चाहिए जो गोवर्धन नाथ सबको अपनी शरण में रखते हैं हम ऐसे गिर्राज जी की पूजा करें और प्रकृति की पूजा करने में ही सभी का भला है। पर्यावरण की सुरक्षा का विशेष संदेश गोवर्धन पूजा से भगवान ने दिया है कल कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मणी का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री गोविन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने व्यास पीठ से पूज्य बापू को शाॅल-श्रीफल भेंट कर माल्यार्पण किया एवं बापू जी से आशीर्वाद लिया, साथ ही कथा श्रवण की।
कथा में यह रहे उपस्थित
 मुख्य यजमान अनिल तिवारी, श्रीमती प्रतिभा तिवारी, शिवशंकर मिश्रा, मुख्य सह यजमान  श्रीमती शिल्पा तिवारी, नीरज तिवारी, श्रीमती अनुश्री जैन, उमेश मिश्रा प्रांत बौद्धिक प्रमुख, राजू जी विभाग प्रचारक, सतीष जी जिला कार्यवाहक, सह यजमान के रूप में अजय श्रीवास्तव, सुनील जैन  पूर्व विधायक, राजकुमार अग्निहोत्री, रत्नेश राजपूत, गोलू रिछारिया, रामवतार पांडे, कमल तिवारी, मुन्ना पटेरिया, सीताराम मिश्रा, अशोक उपाध्याय, रामजी दुबे, तरुण बडोनिया, लालू मेथवानी, संतोष पाण्डेय, डाॅ. सुखदेव मिश्रा, भरत तिवारी, पप्पू तिवारी, अकित दुबे  पलाष चोबै, असंख्य दुबे, बाटू दुबे, हरीराम सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, रवि सिंह ठाकुर

Post a Comment

0 Comments