- लक्ष्मीपुरा चंपाबाग में श्रीमद् भागवत कथा का चौथा दिन
सागर। लक्ष्मीपूरा चंपाबाग में साहू निवास पर श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कान्हा के जन्म उत्सव पर ढोल नगाड़ों के बीच बधाई में महिलाओं ने भक्ति रस में डूबकर नृत्य किया।
कथा आचार्य पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा श्रीमद् भागवत कथा हमें जीवन जीने की राह बताती है। उन्होंने कहा दुख हर इंसान के जीवन में आते हैं लेकिन भगवान श्री कृष्ण से सीख लेकर जीवन की नैया पार हो सकती है। कथा आचार्य श्री शास्त्री जी ने राम विवाह; गज और ग्राह की लड़ाई, कंस के कारागार के अलावा कई प्रसंग सुनाए और हर प्रसंग से जीवन में सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा श्रीमद् भागवत कथा हमें जीवन में विनम्रता; सरलता और भक्ति पथ का मार्ग बताती है। कल 14 नवंबर को गिरिराज जी को छप्पन भोग लगेगा। खचाखच भरे पंडाल में कान्हा के जन्म की खुशियां मनाई और दुहाई लेकर उपहार भेंट किए गए। कथा आयोजक दीपक राजू साहू ने बताया कथा के छठवें दिन श्रीमद् भागवत कथा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी और सही जवाब देने वाले को परम पूज्य राजेंद्र कृष्ण शास्त्री जी सम्मानित करेंगे। पत्रकार विपिन दुबे ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने की बात कही।
0 Comments