Header Ads Widget

टीम के साथ सड़क पर उतरे उप परिवहन आयुक्त झांसी परिक्षेत्र


सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों की शामत
महोबा ।  झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त के.डी. सिंह गौर ने जनपद महोबा का औचक दौरा किया और महोबा के प्रवर्तन अधिकारियों के साथ स्वयं फील्ड पर उतर कर, अपने पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग कर कार्यवाही कराई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी दयाशंकर एवं पीटीओ नरेंद्र सिंह की टीम ने उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी के नेतृत्व में महोबा के विभिन्न स्थानों पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने तथा मोबाइल पर बात करते हुए वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अभियान के दौरान कुल 158 वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान थाना श्रीनगर के सामने उप परिवहन आयुक्त द्वारा बिना हेलमेट चल रहे वाहन चालकों की काउंसिलिंग भी की गई और उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र के डी सिंह गौर ने बताया कि पूरे बुंदेलखंड में यातायात नियमों के पालन तथा सड़क सुरक्षा को लेकर जो उदासीनता है, उसके दृष्टिगत जन जागरूकता, प्रचार प्रसार, चालकों की काउंसिलिंग और सख्त प्रवर्तन कार्यवाही साथ साथ चलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली अकाल मृत्यु की संख्या को न्यूनतम करना परिवहन विभाग का लक्ष्य है और इसके लिए झांसी परिक्षेत्र के सभी जनपदों में इसी प्रकार औचक और व्यापक अभियान चलाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments