टीकमगढ़ में आयोजित मप्र स्थापना दिवस समारोह , कई अफसर खड़े रहे
टीकमगढ़। नगर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ समेत कई अफसरों को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं मिली।
नगर पालिका के उत्सव भवन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें बुंदेली संस्कृति की झलक दिखाई दी। विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि मध्य प्रदेश बीमारू से विकसित राज्य में बदल गया है। अब सरकार इसे आदर्श राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने मंच से कलेक्टर विवेक श्रोतिय की सराहना की।
योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई
विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर जगह की कमी के कारण नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया सहित कई अधिकारियों को बैठने के लिए स्थान नहीं मिल पाया। कई लोग कार्यक्रम हॉल के बाहर ही खड़े रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, पूर्व विधायक राकेश गिरि गोस्वामी, अखंड यादव, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, एसडीएम संस्कृति मुदित लटौरिया, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments