दिनांक 9 , नवंबर से 13 नवम्बर 2025 तक चलेगा आध्यात्मिक महोत्सव असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महा रुद्राभिषेक और अमृतमयी कथा का आयोजन
कटनी । जिले के झिंगरी स्थित दद्दा धाम कृष्ण विद्या आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव अनंत विभूषित पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी’ की असीम कृपा से भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण – महा रुद्राभिषेक – अमृतमयी कथा का आयोजन 9 नवम्बर से 13 नवम्बर 2025 तक बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और वैदिक विधि-विधान से चल रहा है
मंगलवार 11 नवम्बर को होगी प्राण प्रतिष्ठा
मंगलवार, 11 नवम्बर 2025 (अगहन कृष्ण पक्ष सप्तमी) को प्रातः 10:00 बजे परम पूज्य गुरुदेव के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से संपन्न होगी
यह आयोजन दद्दा जी मंदिर निर्माण समिति, कटनी एवं कार्यक्रम संयोजक संजय सत्येंद्र पाठक यश पाठक के तत्वावधान में तथा संरक्षक में पूज्य गुरुदेव दद्दा जी के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है
प्रतिदिन का कार्यक्रम
सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक – असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महा रुद्राभिषेक
दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक – महाप्रसाद भंडारा
शाम 4:00 बजे से हरि इच्छा तक – अमृतमयी कथा
रात्रि 8:00 से 10:00 बजे तक – भजन, प्रसाद व भक्ति कार्यक्रम
अमृतमयी कथा एवं भक्ति सत्संग
इस भव्य आयोजन में वृंदावन से पधारे पूज्य कथा व्यास पंडित इंद्र देश उपाध्याय जी महाराज के श्रीमुख से 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक कथा का अमृत वर्षा होगी
इसके साथ ही11 व 12 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से पंडित अनिरुद्ध आचार्य जी द्वारा भक्ति सत्संग,
12 नवम्बर को पंडित मोहित मा महल गोस्वामी जी एवं पंडित पुंडरीक गोस्वामी जी (रेणुका) के मुखारविंद से भक्ति प्रवचन होंगे
भव्य भजन संध्याएँ
श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भव्य भजन संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है
11 नवम्बर (मंगलवार): सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल जी – सायं 7:00 बजे से
12 नवम्बर (बुधवार): ख्यातनाम भजन गायक चित्र विचित्र जी – सायं 7:00 बजे से
13 नवम्बर (गुरुवार): निकुंज कामरा जी, आरुषि गंभीर जी, ब्रज अनुरागी पूर्णिमा दीदी (पूनम जी) – प्रातः 10:00 बजे से एवं सायं 7:00 बजे से भजन प्रस्तुति देंगे
विशिष्ट अतिथियों का आगमन
इस पावन महोत्सव में देशभर से श्रद्धालु, गुरु भाई एवं सनातन धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं सु प्रसिद्ध भजन गायिका संजू बघेल तृप्ति शाक्य
12 नवम्बर 2025 को विशेष अतिथियों के रूप में अनेक गणमान्य व्यक्तियों का आगमन प्रस्तावित है, जिनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,खजुराहो सांसद बीडी शर्मा,परम पूज्य गुरुदेव भगवान दादा जी की कृपा पात्र फिल्म जगत में नाम रोशन करने वाले फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा जी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो आज 10 नवंबर के दिन मेरा अवतरण"दिवस है और दद्दा जी महाराज गृहस्थ संत ब्रह्मलीन गोलोक वासी जी की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर नवनिर्मित हुआ है
बंबई से फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा , राजपाल यादव,पदम सिंह , अभिनेत्री रेणुका जी पहुंच चुकी हैं
तथा अनेक धर्मनिष्ठ जन एवं भारत देश से दद्दा दरबार के शिष्य मंडल सम्मिलित हो रहे हैं
आयोजन समिति और संरक्षक मंडल
इस विराट आयोजन के कार्यक्रम संयोजक हैं –
संजय सत्येन्द्र पाठक (विधायक, विजयराघवगढ़)
संरक्षक – दद्दा जी मंदिर निर्माण समिति,कटनी
मार्गदर्शन गुरु,परिवार के– डॉ. अनिल प्रभाकर शास्त्री बड़े भैया डॉ. सुनील त्रिपाठी एवं नीरज देव प्रभाकर शास्त्री
पूरे आयोजन का संचालन परम पूज्य गुरुदेव,गो लोक वासी ब्रम्हलीन पंडित देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ के दिव्य निर्देशन एवं कृपा से संपन्न हो रहा है
देशभर से उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब
इस ऐतिहासिक आयोजन में न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि दिल्ली, मुंबई, इंदौर, बुंदेलखंड, बघेलखंड, जबलपुर,पन्ना छतरपुर चंबल क्षेत्र सहित पूरे भारतवर्ष से श्रद्धालु, संत, महात्मा और गुरु भाई बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं
दद्दा धाम परिसर भक्ति, सेवा और आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठा है
सनातन धर्मियों से अपील
दद्दा धाम कृष्ण विद्या आश्रम, झिंगरी, कटनी में चल रहे इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी सनातन धर्मावलंबियों से निवेदन है कि वे सपरिवार पधारें, पूज्य दद्दा जी की समाधि स्थल के दर्शन कर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करें
0 Comments