Header Ads Widget

मानव अधिकार,संविधान दिवस पर तहसील पवई में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन एवं शपथ समारोह आयोजित हुआ

पवई । संविधान दिवस के अवसर पर तहसील पवई के स्थानीय मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस आयोजन में तहसीलदार त्रिलोक सिंह,स्थानीय अधिवक्ता गण,तथा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी पत्रकार एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सुश्री संगीता जायसवाल ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया इसके साथ ही तहसीलदार तथा अधिवक्ताओं ने भी सामूहिक रूप से प्रस्तावना का वाचन कर संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की संगीता जायसवाल ने संगठन के उद्देश्यों,गतिविधियों एवं मानव अधिकार संरक्षण पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला वहीं तहसीलदार त्रिलोक सिंह और अधिवक्ताओं ने भारतीय संविधान के महत्व, उसकी मूल भावना तथा नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर अपने विचार साझा किए कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं सभी सदस्यों ने संविधान की रक्षा और राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों के पालन का संकल्प लिया, मंच संचालन सु श्री संगीता जयसवाल के द्वारा किया गया मानव अधिकार संभागीय अध्यक्ष पवई

Post a Comment

0 Comments