Header Ads Widget

रिश्वतखोर आरक्षक लोकायुक्त टीम को धक्का देकर फरार ।


 मौके पर कार और जैकेट छोड़ भागा
टीकमगढ़। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। रिश्वत लेते पकड़े जाने पर आरक्षक पंकज यादव लोकायुक्त टीम को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। उस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था, जिसे पकड़ने के लिए लोकायुक्त टीम ने पूरी तैयारी के साथ जाल बिछाया था। 
सूत्रों के अनुसार, आरक्षक पंकज यादव अपनी जैकेट और कार (एमपी 04 सीजे 7719) घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकला, जबकि वह रिश्वत के रूप में लिए गए 12 हजार रुपये अपने साथ ले गया।
लोकायुक्त टीम ने आरक्षक की छोड़ी हुई कार को जब्त कर देहात थाना पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना गुरुवार देर रात कलेक्ट्रेट के पास हुई, जहां लोकायुक्त सागर टीम ने आरक्षक को रिश्वत लेते पकड़ने के लिए कार्रवाई की थी।

Post a Comment

0 Comments