Header Ads Widget

निगमायुक्त के नेतृत्व में अतिक्रमण जमींदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही हुई



- शीतलामाता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड चौड़ीकरण के तहत अतिक्रमण हटाने की हुई बड़ी कार्यवाही


सागर। धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का यह कार्य नगर और आप रहवासी नागरिकों के हित में है। इससे आपके और आपके मोहल्ले के विकास के लिए किया जा रहा है। उक्त बात निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने धर्मश्री से शीतला माता मंदिर व मोतीनगर चौराहा तक रोड चैड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के दौरान मोबाइल वेन से अनाउंसमेंट कर नागरिकों से कही। उन्होंने कहा कि आप रहवासियों को ज्यादा नुकसान न हो इसलिए आप स्वयं अतिक्रमण हटा लें। उन्होंने श्रीकृष्ण अर्जुन संवाद रथ का उदाहरण देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाकर एक सुंदर स्थल तैयार होने से यहां के वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन आया है। इस रोड के चौड़े होने से और भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि सड़के चौड़ी होने से यहां व्यवसायिक क्षेत्र विकसित होगा। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के नेतृत्व में नगर निगम अतिक्रमण अमले ने धर्मश्री तिराहा से शीतला माता मंदिर होते हुए मोतीनगर चौराहा रोड़ के चौड़ीकरण हेतु अतिक्रमण हटाने की अब तक की बड़ी कार्यवाही की। 3 जेसीबी बुल्डोजर, 4 डंफर हाईवा, क्रेन आदि विभिन्न आवश्यक संसाधनों सहित अतिक्रमण अमले ने कार्यवाही की। निगम अमले के साथ मौके पर मौजूद विद्युत विभाग टीम द्वारा विद्युत कनेक्शन अलग कर बिजली लाईन बंद होने के बाद सुरक्षित तौर पर उक्त रोड चैड़ीकरण में बाधक पक्के निर्माण सहित टीन शेड को बुल्डोजर से ढहाया। रोड किनारे अवैध टपरा दुकानों को क्रेन से हटवाया गया। रविशंकर स्कूल की बाउंड्री, बीएस जैन बगीचा के सामने बने रोड के दूसरे ओर बने स्टॉफ क्वार्टर, शाक्यवार कोरी समाज धर्मशाला मार्केट की दुकानों सहित 20 से अधिक बड़े व छोटे अतिक्रमण निगमायुक्त ने समक्ष में खड़े होकर गिरवाये। इस दौरान कई रहवासियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटाया और कार्यवाही में सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments