Header Ads Widget

27 वर्षीय युवक ने छत के कुंदे से रस्सी बांध कर लगाई फांसी


समथर /झाँसी । समथर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ला वन में 27 वर्षीय अविवाहित युवक राज कुमार पुत्र कालीचरण ने घर के अन्दर कमरे में छत के कुंदे से रस्सी बांध कर फांसी लगा ली जब इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अतुल सिंह राजपूत से फोन पर बात कि तो बताया कि मृतक युवक विक्षिप्त मानसिक रोगी था जिसका काफी दिन से इलाज चल रहा था।शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब कमरे में दरवाजा बन्द कर छत के कुंदे से रस्सी बांध कर गले में डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।जब इस सम्बन्ध में परिजनों का कहना है कि राजकुमार अकेला बैठा रहता था न तो किसी से बोलता था।उन्होंने बताया की राजकुमार की दिमागी हालत खराब रहती थी। उक्त घटना कि सूचना गांव के चौकीदार ने थाने पर दी सूचना मिलते ही मौके पर उप निरीक्षक विनोद यादव अपने हमराहियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोठ पहुंचे और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
------------------------------

Post a Comment

0 Comments