Header Ads Widget

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के नाम पन्ना कलेक्टर को दिया ज्ञापन ।


ज्ञापन मे, सैकड़ों पत्रकार रहे शामिल

कार्यक्रम का आगाज रैली निकाल कर किया गया

 रैली मोहन राज विलास होटल से  निकालकर पन्ना के विभिन्न चौराहा से होते हुए कलेक्ट भवन पहुंची
पवई । मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना जिला इकाई ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन पर एवं जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकालकर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपा जिले की सभी तहसीलों से आए सैकड़ों पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रदेश सरकार से पत्रकारों के हित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की
रैली की शुरुआत मोहनराज विलास होटल, पन्ना से की गई, जो शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट भवन पहुंची रैली में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लेकर अपनी एकता और अधिकारों के लिए संघर्ष की दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रदर्शन किया
पत्रकारों की 6 प्रमुख मांगें
1. पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में तत्काल लागू किया जाए, ताकि मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके
2. भोपाल के मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि जो कांग्रेस सरकार के दौरान वापस ले ली गई थी, उसे पुनः पत्रकारों को लौटाया जाए
3. पत्रकार पेंशन/श्रद्धा निधि योजना में अधिमान्यता की अनिवार्यता समाप्त की जाए तथा इसे आजीवन पेंशन के रूप में लागू किया जाए
4. प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पत्रकार भवन के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाए
5. टोल टैक्स से मुक्त करने के लिए संगठन के सदस्यता कार्ड को मान्यता दी जाए तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर अधिमान्य पत्रकारों को निशुल्क आवागमन सुविधा प्रदान की जाए
6. पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को निशुल्क करके सभी पत्रकारों को इसका लाभ पहुंचाने की योजना घोषित की जाए
कार्यक्रम के समापन पर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए इन मांगों पर तुरंत निर्णय लिया जाए

Post a Comment

0 Comments