पन्ना । पन्ना मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा धरती से कब, किसकी किस्मत चमक जाए, यह कहना मुश्किल है। ऐसा ही हुआ पन्ना जिले के सिरस्वाहा गांव के किसान ब्रजेंद्र कुमार शर्मा के साथ, जिन्हें एक साथ 5 नग छोटे-बड़े हीरे मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, किसान ब्रजेंद्र कुमार ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर सिरस्वाहा गांव में निजी भूमि पर हीरा खदान लगाई थी। लगभग 6 माह की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और एक साथ पांच हीरे हाथ लगे। इन हीरों का वजन क्रमशः 0.74, 2.29, 0.77, 1.08 और 0.91 कैरेट है, जिनका कुल वजन 5.79 कैरेट बताया गया है।
हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। किसान ने इन हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। किसान ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि अब वे इस आमदनी से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने और बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे।
0 Comments