सागर। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा अर्थशास्त्र विषय में आयोजित परीक्षा में रिद्धि जैन का असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) के पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है। रिद्धि जैन वर्तमान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहकर पी.एचडी के साथ सीनियर रिसर्च फेलो है। रिद्धि जैन का संबंध एक साधारण परिवार से है, जहाँ उन्होंने हमेशा मेहनत, अनुशासन और निरंतरता को अपना मूलमंत्र माना। प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की और उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए MPPSC परीक्षा में सफलता अर्जित की। यह उपलब्धि न केवल उनके संकल्प और परिश्रम का परिणाम है, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। रिद्धि जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजन, गुरुओं और अपने जीवनसाथी गौरव कुमार जैन को दिया है। जिन्होंने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। रिद्धि जैन का कहना है यदि मन में लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर की जाए, तो कोई भी मंज़िल असंभव नहीं होती।
0 Comments