पवई । पन्ना जिले के पवई डिवीजन में जल संसाधन विभाग की लापरवाही अब लोगों की परेशानी बनती जा रही है। करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई सिंचाई परियोजनाएँ अब दम तोड़ती नजर आ रही हैं। शाहनगर क्षेत्र के रगोली ग्राम पंचायत के भडरा तालाब से पानी का तेजी से रिसाव हो रहा है, जिससे किसानों की रबी फसल पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है
यह है शाहनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रगोली का भडरा सिंचाई तालाब वही तालाब जिसके निर्माण पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे लेकिन अब यह तालाब विभाग की लापरवाही की पहचान बन गया है
तालाब से तेज़ी से हो रहे रिसाव के चलते करीब 60 प्रतिशत पानी पहले ही खत्म हो चुका है। परिणामस्वरूप, यहां के सैकड़ों किसान रबी सीजन की सिंचाई के संकट से जूझ रहे हैं
स्थानीय किसान, ग्राम भडरा के
किसानों का कहना है कि यह समस्या पिछले साल भी उठाई गई थी लेकिन कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आज तक कोई अधिकारी देखने नहीं आया अब तक कोई सुधार नहीं हुआ
इस बार शाहनगर दौरे पर मुख्यमंत्री को इस मुद्दे से अवगत कराने की योजना किसानों ने बनाई है
स्पष्ट है कि करोड़ों रुपए की योजनाएँ अगर देखरेख के अभाव में दम तोड़ दें, तो सरकार की मंशा और विभाग की कार्यप्रणाली दोनों पर सवाल उठते हैं।
फिलहाल किसान राहत की उम्मीद में हैं, लेकिन समय रहते अगर समाधान नहीं हुआ तो सिंचाई संकट और गहराने वाला है
0 Comments