Header Ads Widget

थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा 318 पाव (57.24) लीटर अवैध प्लेन देशी शराब,एक काले रंग की बिना नम्बर रॉयल इनफील्ड मोटर साईकिल के साथ आरोपी लालू यादव को किया गिरफ्तार


दबंग बुंदेलखंड
सागर। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध हथियार / अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक यश विजौरिया के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि एक काले रंग की नई बिना नंबर की बुलेट मोटर साईकिल से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पगारा रोड पर आगे सीवर प्लांट के पास बनी पुलिया के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति एक काले रंग की बिना नम्बर रॉयल इनफील्ड मोटरसाईकिल लिये खड़ा दिखा। जिसको पकड कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम लालू उर्फ विकास पिता मुन्ना लाल यादव उम्र 22 साल नि० खसुआ मस्जिद के पास ईतवारी टोरी सागर जिला सागर म.प्र. का बताया। पुलिस द्वारा मोटर साईकिल पर सीट के बगल से टगी बोरियों को चेक किया तो जिसमें शराब के पाव भरे थे। एक सफेद रंग की बोरी में 150 देशी प्लेन शराब एंव दूसरी बोरी में 168 देशी प्लेन शराब जो कुल 318 पाव मात्रा 57.24 ली. मय मोटरसाईकिल कीमत करीबन 220670 रूपये की जप्ती की गई। आरोपी द्वारा उक्त शराब लाने एवं रखने के संबंध में लायसेंस जानकारी नहीं दे सका। आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त अवैध शराब तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बिना नंबर की जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही कर आरोपी को गिरप्तार किया गया। बाद थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में शराब के स्त्रोत, शराब दुकान तथा परिवहन में प्रयुक्त बाहन का पुलिस पता लग रही है।

*अवैध रूप से हार-जीत का दांव लगा कर जुआ खेलने वालो के विरूद्ध की गई कार्यवाही*


सागर। मोती नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर धर्माश्री रोड सागर में आरोपी रामदयाल पिता बिहारी लाल पटेल उम्र 44 सला नि० तिली वार्ड सागर,आकाश पिता प्रकाश घोषी उम्र 34 साल नि० कनेरा देव सागर,महेश पिता गणेश प्रसाद केशरवानी उम्र 44 साल नि० भीतर बाजार सागर,रूपकिशोर पिता बाबूलाल पटेल उम्र 35 साल, संतोष पिता टीकाराम पटेल उम्र 39 साल दोनो नि० बाघराज वार्ड सागर अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिलने पर 52 ताश के पत्ते नगदी 1530 रूपये की जप्ती कर मौके की कार्यवाही कर आरोपी का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्रवाई में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर,उनि शशिकांत गुर्जर उनि ललित बेदी, प्रआर जानकी रमण मिश्रा,आर पवन कुमार, आर सत्येन्द्र सिंह,आर सुनील,आर दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments