Header Ads Widget

वार्ड में विधायक व महापौर आएं तो पूंछना,कि सागर को क्या दिया: सुनील जैन


मैं सागर की जनता के मन की आवाज उठा रहा हूं - रमाकांत यादव
सागर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष कमलनाथ की मंशानूरूप  एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी सागर की अनुमति से आज पूँछता है सागर प्रदर्शन कार्यक्रम  के चौथे चरण का आयोजन रानीपुरा चौराहा गणेश मंदिर के पास किया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि तालाब को सुंदर और अतिक्रमण मुक्त कराने में स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 110 करोड़ खर्च करके इस विशाल झील तालाब को छोटी सी तलैया में बदलने का काम किया है। और सरकार लीपापोती में लगी है सुना है कि जून में स्मार्ट सिटी लिमिटेड को खत्म किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि विगत वर्षों में सागर के सांसद विधायक मंत्रियों और महापौर ने सागर विकास के लिए क्या किया। भाजपा ने कौन सा एक अच्छा काम किया आम जनता के बीच में आकर बताएं कांग्रेस पार्टी बुराई नहीं बल्कि आम जनता के बीच पूंछने आई है। पूंछता है सागर प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक रमाकांत यादव ने कहा कि सरकार जनता की आवाज दबा रही है। जनता सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सामने आना तो चाह रही है परंतु भयभीत है मैं आम जनता की मन की आवाज उठा रहा हूं सभी से निवेदन है कि साथ दें सहयोग करें। पूँछता है सागर को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने कहा कि भगवान श्रीराम ने आदिवासी माझी समाज के राजा निषादराज को वरदान दिया था कि वह कभी भी संकट में रहे तो भगवान राम उनकी समाज की रक्षा करेंगे पर रामभक्त भाजपा ने रक्षक नहीं बल्कि मॉझी समाज की रोजगार को छीनने का काम किया है।
पूंछता है सागर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि महापौर पति को किसने अधिकार दिया है कि उनके आदेश से कोई भी बिल्डिंग या रचना तोड़ दी जाए।
पूंछता है सागर को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भोपाल प्रभारी सुरेंद्र चौबे ने कहा कि ऐसे ही छोटे-छोटे आयोजनों से जनता को भाजपा की काली करतूतो से अवगत कराया जा सकता है और  कमलनाथ जी की इच्छा कि सागर विधानसभा से कांग्रेस विधायक भोपाल पहुंचे उसे पूरा किया जा सकता है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई  ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने पर ईडी और जांच एजेंसियां पीछे लगा दी जाती है आवश्यकता है कि हम इसी तरह मुट्ठी बांधकर एकता के सूत्र में चले। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र रोहण ने कहा कि पूंछता है सागर की तर्ज पूरे प्रदेश में पूंछता है मप्र कार्यक्रम चलाया जाए। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि पूँछता है सागर कार्यक्रम आम जनता को भाजपा के भ्रष्टाचार से अवगत करा रहा है साथियों कांग्रेस का साथ दो और प्रजातंत्र को बचाओ। नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि तालाब को सुंदर बनाने के चक्कर में सागर की मांझी समाज को बेरोजगार कर अपराध की तरफ धकेला गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दास रैकवार ने कहा कि तालाब के चारों तरफ चौड़ी सड़क बन सकती है पर कमलगट्टा की खेती नहीं की जा सकती तालाब में फ्लाईओवर बनाया जा सकता है पर सिंघाडी नहीं लगाई जा सकती ये कैसी सुंदरता है जो तालाब को विलुप्त कर रही है। कार्यक्रम को गोवर्धन रैकवार, शरद पुरोहित, भैयन पटेल, आशीष ज्योतिषी, प्रदीप पाण्डेय, विजय साहू, रवि सोनी, संजय रैकवार, रोहित मॉडले, जमुना सोनी ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने किया। कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता, सिंटू कटारे, लीलाधर सूर्यवंशी, रामगोपाल खटीक, नीलू दीवान, चमन अंसारी, द्वारका चौधरी, गंगाराम अहिरवार, राजा सेन, बिल्ली रजक, प्रीतम यादव, कल्लू पटेल, अनिल सोनी, पवन जाटव, महेश अहिरवार, मुरारी लाल रैकवार, दयाराम सीताराम पटेल,आसाराम चौरसिया, उमाशंकर रैकवार, शंभू दाऊ, मोहन रैकवार, नीरज रैकवार, पंप्पू माली, रंजीत रैकवार, गौरव रैकवार, भूपेंद्र कुमार, बाबूलाल रैकवार, शुभम रैकवार, आशीष रैकवार, विशाल रैकवार, सोनू रैकवार, अंशु रैकवार, उमाशंकर रैकवार, सौरभ चौरसिया, पुष्पेंद्र रैकवार, मोहित रैकवार आदि सभी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments