Header Ads Widget

नववर्ष को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं अनुशासित वातावरण में मनाएं, पुलिस की जनता से अपील


- नववर्ष के दृष्टिगत सागर पुलिस का सघन पैदल गश्त व वाहन चेकिंग अभियान तेज

- शराब पीकर वाहन चलाने व असामाजिक गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति


सागर। आगामी नववर्ष को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं अनुशासित वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में जिले भर में सघन पैदल गश्त एवं वाहन चेकिंग अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की कानून-विरुद्ध गतिविधि पर तत्काल एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल-ढाबों एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल द्वारा लगातार पैदल गश्त एवं वाहन चेकिंग की जा रही है। विशेष रूप से सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि शराब पीकर वाहन चलाने पर न्यूनतम ₹10,000/- का चालान एवं अन्य दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है।
*जनता से अपील एवं कड़ा संदेश*
सागर पुलिस आमजन से अपील करती है कि नववर्ष के अवसर पर कानून का पालन करें, संयम एवं जिम्मेदारी से उत्सव मनाएं। यह स्पष्ट किया जाता है कि सागर पुलिस चौराहों पर पूरी सतर्कता के साथ तैनात है और हर हाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।
किसी भी प्रकार की कानून-विरुद्ध गतिविधि, लापरवाही या हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवाई की जाएगी। सागर पुलिस आमजन की सुरक्षा, शांति एवं सुव्यवस्था के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सहयोग करें, सुरक्षित रहें।

Post a Comment

0 Comments