Header Ads Widget

सुरखी विधानसभा में सांसद क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ


- बिलहरा में खेला गया पहला मुकाबला


सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित सांसद क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार, 14 दिसंबर को बिलहरा में हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच के साथ ही खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रतिनिधि  मूरत सिंह राजपूत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया। यह आयोजन सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के मार्गदर्शन एवं पहल पर आयोजित किया जा रहा है, जबकि टूर्नामेंट का संयोजन युवा शक्ति संगठन द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मंच प्रदान कर उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर रमेश चढ़ार अध्यक्ष, इंद्राज राजपूत उपाध्यक्ष, बृजेश तिवारी, शैलेन्द्र कुसुमगढ़ ,पवन राजपूत, गौरव गर्ग ,सनी मिश्रा, संजू पटेल, हेमंत पटेल, अमन चैरसिया, सौरभ राजपूत, सौरभ बक्सवाहा ,अमन चैबे, लखन दुबे, जितेंद्र पटेल, नितेश, दुष्यंत विश्वकर्मा, भगवानदास, दीपेश सौरभ,विक्की बाल्मीकि, अंकित सिमरिया, ब्रिजेंद्र पटेरिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी, युवा खिलाड़ी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments