Header Ads Widget

थाना जैसीनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 63 गांजे के हरे पौधे (वजन लगभग 74 किलो 280 ग्राम) सहित आरोपी गिरफ्तार



सागर। जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार एवं खेती के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना जैसीनगर पुलिस को एक बड़ी एवं सराहनीय सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 19.12.2025 को थाना जैसीनगर में पदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक हमराह स्टाफ के साथ अप.क्र. 240/25 के आरोपियों की तलाश में अधिकृत शासकीय वाहन से ताजपुर की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेवन में मेन रोड के पास ट्रांसफार्मर के बगल बने बाड़े में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजे के पौधों की खेती की जा रही है।
सूचना की गंभीरता एवं गांजे को खुर्द-बुर्द किए जाने की आशंका को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, मुखबिर सूचना का पंचनामा तैयार किया गया तथा अतिरिक्त बल की व्यवस्था कर कानूनी प्रक्रिया का पूर्णतः पालन करते हुए दबिश की योजना बनाई गई।
सुनियोजित दबिश एवं गिरफ्तारी
ग्राम सेवन में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम
रविन्द्र पिता श्रीसिंह ठाकुर, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम सेवन, थाना जैसीनगर बताया।
आरोपी को धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विधिवत नोटिस देकर सहमति प्राप्त की गई तथा स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में तलाशी ली गई।

*बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी*

तलाशी के दौरान बाड़े से छोटे-बड़े कुल 63 हरे, गीले गांजे के पौधे बरामद किए गए। पौधों की पहचान पत्ती मसलकर, सूंघकर एवं जलाकर, प्रशिक्षण व अनुभव के आधार पर गांजा होना प्रमाणित किया गया।
बरामद गांजे को विधिवत उखाड़कर 5 प्लास्टिक बोरियों में पैक कर सीलबंद किया गया, जिनका विवरण इस प्रकार है—
10 पौधे – 19.485 किग्रा
08 पौधे – 24.655 किग्रा
15 पौधे – 11.330 किग्रा
15 पौधे – 10.555 किग्रा
15 पौधे – 08.255 किग्रा
कुल वजन – लगभग 74 किलो 280 ग्राम
👉 अनुमानित बाजार मूल्य –740000 

*आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही*

आरोपी से गांजे की खेती के संबंध में वैध लाइसेंस के बारे में पूछताछ की गई, जो उसके पास नहीं पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन*

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में तथा
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राहतगढ़  योगेन्द्र सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments