Header Ads Widget

पलेरा प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ — बन्ने वॉरियर्स ने जीता उद्घाटन मुकाबला, सक्षम यादव ने ठोका शतक

पलेरा। खेल प्रेमियों में उत्साह और रोमांच का माहौल उस समय चरम पर पहुंच गया जब पलेरा नगर में पलेरा प्रीमियर लीग (PPL) का भव्य शुभारंभ किया गया। इस क्रिकेट लीग का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया। उनके साथ नगर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनील खटीक भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन संज्ञा सरपंच डीके यादव सभी टीमों के ओनर मौजूद रहे, गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उद्घाटन अवसर पर श्रीमती राजपूत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि – “खेल युवाओं के जीवन में अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास लाता है। पलेरा जैसे छोटे नगरों से भी अगर ऐसी पहल होती हैं तो यह भविष्य में जिले और प्रदेश को उत्कृष्ट खिलाड़ी देने का कार्य करेगी।”

पहला मुकाबला बना आकर्षण का केंद्र

उद्घाटन मैच बन्ने वॉरियर्स और महाकाल ट्रेडर्स के बीच खेला गया, जिसमें शुरुआत से ही रोमांच देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बन्ने वॉरियर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और निर्धारित ओवरों में 168 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज सक्षम यादव ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात कर मैदान में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।

जवाब में खेलने उतरी महाकाल ट्रेडर्स की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई और बन्ने वॉरियर्स के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई। पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई। इस तरह बन्ने वॉरियर्स ने 100 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

खिलाड़ियों में दिखा उत्साह, दर्शकों में उमड़ा जोश

मैच के दौरान पलेरा खेल मैदान में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। हर चौके और छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया। आयोजन समिति ने मैदान पर खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए पानी एवं प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं।

आठ टीमें कर रहीं भागीदारी

आयोजकों ने बताया कि पलेरा प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें नगर और आसपास के क्षेत्रों के युवा क्रिकेटर शामिल हैं। इस लीग का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में जिला, संभाग और राज्य स्तर पर खेल सकें।

आयोजन समिति की मेहनत रंग लाई

इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही। समिति ने कई दिनों की तैयारी के बाद मैदान, पिच और सभी व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट रूप में तैयार किया। उद्घाटन अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी एवं विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया।

खेल प्रेमियों का कहना है कि पलेरा में आयोजित यह प्रीमियर लीग युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और आने वाले समय में यहां से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे।

Post a Comment

0 Comments