Header Ads Widget

ब्राह्मण समाज ने जमकर निकाला सड़कों पर आक्रोश, घंटों चला उग्र प्रदर्शन


- आईएएस संतोष वर्मा के पुतले की पहले निकली अर्थी फिर दहन और इसके बाद दो जगह किया चक्काजाम

सागर। आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा विगत दिवस ब्राह्मण समाज की बहिन बेटियों पर की गई टिप्पणी के विरोध में बुधवार को ब्राह्मण समाज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उग्र प्रदर्शन किया। सिविल लाइन में दोपहर कालीचरण चौराहा पर ब्राह्मण समाज एकत्रित हुआ और वर्मा के पुतले को अर्थी की तरह ऊपर से कफ़न के रूप में काला कपड़ा उड़ाकर सिविल लाइन मुख्य चौराहा तक शवयात्रा निकाली गई, फिर मुख्य चौराहे पर पुतले को जलाया गया। वहां से रैली के रूप में सभी सिविल लाइन थाना पहुंचे। विश्वविद्यालय घाटी पर चक्काजाम कर दिया और एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे पर थाना प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया गया तो फिर ब्राह्मण समाज बहुत ही उग्र हो गया और ज्ञापन भी नहीं दिया। सीधे सिविल लाइन चौराहा पर मकरोनिया मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करके जाम कर दिया जिससे सिविल लाइन से लेकर हॉककैंटीन मकरोनिया तक लंबा जाम लग गया। आनन फानन में प्रशासन हरकत में आया और प्रशासनिक अमला ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों से जाम खोलने का अनुरोध करने पहुंच गया और कहा उच्च स्तर से कार्यवाही अवश्य होगी। ब्राह्मण समाज ने शीघ्र कार्यवाही का अल्टीमेटम देते हुए एक आवेदन कानूनी धाराओं का उल्लेख करते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन को सौंपा और जाम खोल दिया।प्रदर्शन में शामिल सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष द्वय रामावतार पांडेय और शिवशंकर मिश्रा ने कहा कि आए दिन कोई ना कोई ब्राह्मण समाज को टारगेट कर जाता है अब ये बर्दाश्त नहीं होगा।युवा ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी ने कहा उच्च पद पर बैठे किसी भी अधिकारी को ये अधिकार नहीं होता कि वो किसी भी समाज को टारगेट करके अभद्र बयानबाजी करे। ये कदाचरण की श्रेणी में आता है कार्यवाही होगी चाहिए। पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज अनादिकाल से सबको लेकर चलता आया है हम सनातन व्यवस्था अनुसार समरसता के पक्षधर है पर हमे ललकारा ना जाए नहीं तो इतिहास ब्राह्मणों से ही भरा पड़ा है। राष्ट्रीय ब्राह्मण संस्था के अध्यक्ष दिनकर तिवारी ने कहा अभी तो हमने सिर्फ चेतावनी के लिए आज प्रदर्शन किया है यदि शीघ्र उस अधिकारी पर कार्यवाही नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज चरणबद्ध आंदोलन करेगा।शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री को तत्काल संचयन लेकर उस अधिकारी को बर्खास्त करना चाहिए।ब्राह्मण समाज कल्याणसभा के प्रफुल्ल दुबे ने कहा हमारी समाज का या कोई सवर्ण  इस प्रकार की टिप्पणी उस वर्ग पर दे दे तो एस सी एक्ट लग जाता है पर उस वर्मा पर अभी तक एफआईआर तक ना होना सवाल खड़े करता है। सर्वविप्र महासंगठन के डीपी चौबे ने कहा ब्राह्मण अब ज्यादा सहन नहीं कर सकता हमे कमजोर ना समझा जाए। प्रदर्शन में राकेश दुबे, विद्याभूषण तिवारी, सुशील पांडेय, प्रियंक दुबे, राजेश पाराशर, योगेश दीक्षित, भुवनेश शर्मा, रामचरण शास्त्री, दुर्गेश दुबे, गोलू रिछारिया, कपिल स्वामी, बालमुकुंद शास्त्री, रानू तिवारी, गिरीशकांत तिवारी, दिनेश पांडेय, रामचंद शर्मा, राजकुमार पचौरी, अमित कटारे, संध्या दुबे, जयनारायण शास्त्री,शशांक दीक्षित, राहुल चौबे, बलराम दीक्षित, शिवनारायण गोस्वामी, सुशील तिवारी, पंकज ढेंकला, रानू तिवारी, जगदीश दीक्षित, अरुण दुबे, रोहित कुड़ेरिया, मधुसूदन गुरु, विवेक तिवारी, सुलभ रावत, प्रदीप पांडेय सहित ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी,सवर्ण समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments