सागर। रविन्द्र भवन में रविवार को प्रगति मानव कल्याण परिषद के स्थापना दिवस पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले भर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, पत्रकारों, शिक्षकों और समाजसेवियों को कुल 700 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 10 वीं और 12 वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाना रहा। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेन्द्र जैन शामिल हुए वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोरी सिंह यादव, समाजसेवी, पूर्व विधायक सुनील जैन, समाजसेवी मिश्रीचंद्र गुप्ता, भाजपा नेता शैलेश केसरवानी,पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी, समाजवादी पार्टी जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश आठिया समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज लोधी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर महिला मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा, संभागीय अध्यक्ष सुशील सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष अखिलेश लोधी सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रों को मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, वहीं पत्रकारों और शिक्षकों की समाज में भूमिका की भी सराहना की। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संगठन के सेवा और समर्पण के संकल्प को दोहराया। समारोह में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक गण उपस्थित थे।
0 Comments