Header Ads Widget

संगठन सृजन पचमढ़ी शिविर 2025 में पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव


सागर। पचमढ़ी शिविर 2025 का आयोजन 2 नवंबर से 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सागर के जिला शहर अध्यक्ष महेश जाटव पहुंचे। जहां पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक सचिन राव जी के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामाजिक राजनीतिक चेतना संगठन को किस तरीके से मजबूत किया जाए, इसके लगातार सेशन चले। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार व समस्त जिलों से 71 जिला अध्यक्ष पहुंचे। जिन्होंने इस प्रशिक्षण में बारीकी से अध्ययन किया व विचार गोष्ठी में प्रश्न उत्तर के सभी ने बारी-बारी से जवाब दिए। अपने-अपने जिलों में पहुंचकर किस तरीके से संगठन को मजबूत करना है। इस पर जोर दिया गया। संगठन आम लोगों में पहुंचकर किस तरीके से जनता से रूबरू हो और जनता को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने के लिए संघर्ष करना पड़े इन सभी कार्यशालाओं पर व्याख्यान हुआ। सचिन राव जी द्वारा कांग्रेस की विचारधारा व कांग्रेस का देश के निर्माण में योगदान पर बहुत लंबा व्याख्यान हुआ, जिसमें बारीकी से यह बताया गया कि देश की आजादी से लेकर देश के निर्माण तक गांधी परिवार का किस तरीके से परिश्रम योगदान रहा है। इन सभी विषयों पर चर्चा की गई। संगठन सृजन का यह शिविर सभी जिले के अध्यक्षों व संगठन के लिए मजबूती प्रदान करेगा संगठन को किस तरीके से मजबूत किया जाए, इन सभी को यह प्रशिक्षण शिविर लाभकारी साबित होगा। वह प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने जिलों के संगठनों को मजबूत करने के लिए नीम का पत्थर साबित होगा।

Post a Comment

0 Comments