Header Ads Widget

अनियंत्रित होकर बस हनुमान मंदिर से टकराई



एक की मौत, मजदूर लेकर जा रही थी गुजरात* 


सागर/ सानौधा‌।  जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के बरपानी पुराई की तलाई के पास शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे एक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। गुजरात जा रही मजदूरों से भरी बस ने अनियंत्रित होकर हनुमान मंदिर से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मंदिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन मूर्ति सुरक्षित है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि श्री हनुमान जी ने अपना मंदिर मिटाकर सभी यात्रियों की जान बचाई, क्योंकि बस मंदिर की दीवार से टकराने के बावजूद ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हादसे में एक मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। बस में सवार मजदूर परिवार गुजरात के किसी कारखाने की ओर काम के सिलसिले में जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक चालक का नियंत्रण खोने से बस सड़क से फिसलकर मंदिर की ओर बढ़ गई और टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची सानौधा थाने की पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की चोटें सतही हैं, कोई गंभीर मामला नहीं है। मृतक बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments