मोठ । समथर थाना परिसर में आज नायब तहसीलदार मोंठ रंजीत कुमार व थाना अध्यक्ष समथर योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने थाना प्रांगण में उपस्थित सभी फरियादियों की समस्यायों को ध्यान पूर्वक सुना और जल्द ही निदान कराने का भरोसा दिलाया। उनके संज्ञान में कुल पांच प्रार्थना पत्र आये जिसमें श्री मति पूजा देवी पत्नी दिनेश वावू निवासी ग्राम मउआ खेरा , ने मारपीट करने के संबंधित प्रतिपाल, बाबूलाल, ज्ञान सिंह वीरवल निवासी ग्राम लोहागढ़ ने चकरोड को तोड़कर अपने खेत में मिला लेने के संबंधित। माधुरी पत्नी मानवेन्द्र निवासी मउआ खेरा ने मारपीट करने के संबंधित समीर ख़ां इकरार ख़ां निवासी ग्राम साकिन। सड़क ऊंची कराने के संबंधित।विसराम सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम साकिन ने खेत की मेड़ मिलाने के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे से उन्होंने दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया।शेष तीन प्रार्थना पत्रों को जांच के लिए संबंधित . विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर दिया। इस मौके पुलिस स्टाफ, कानून गो, लेखपाल, ग्रामीण प्रधान नगर पालिका कर्मचारी, व नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बन्धु उपस्थित रहे।
0 Comments