Header Ads Widget

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पवई में रन फॉर यूनिटी मैराथन का भव्य आयोजन सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दिया एकता का संदेश

पवई ।  भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत आज मध्य प्रदेश के पवई में रन फॉर यूनिटी मैराथन का भव्य आयोजन किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
यह मैराथन दौड़ छत्रसाल स्टेडियम पवई से शुरू होकर कन्या हाई स्कूल तक आयोजित की गई
इस दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस,डी,ओपी श्रीमती भावना सिंह दांगी, थाना पवई तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोशाम, थाना प्रभारी त्रिवेदी भाजपा कार्यकर्ता पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी, तथा नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे 
मैराथन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की एकता अखंडता और भाईचारे का संदेश फैलाना रहा
इस अवसर पर थाना प्रभारी तिवान त्रिवेदी द्वारा एकता की शपथ भी दिलाई गई।
 
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पवई में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती हमें याद दिलाती है कि देश की एकता और अखंडता ही हमारी असली ताकत है। इस दौड़ के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश देने का प्रयास किया गया है
एसडीओपी श्रीमती भावना सिंह दांगी, पवई

Post a Comment

0 Comments