3 युवकों में एक की मौत, 2 लोगों का चल रहा इलाज
टीकमगढ़ । जिले के लिधौरा थाना क्षेत्र के तीन युवकों की कच्ची शराब पीने से हालत बिगड़ गई। हालत इतनी बिगड़ी कि एक युवक की मौत हो गई। एक युवक को झांसी रेफर किया गया। इसके अलावा एक युवक बुधवार शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने कच्ची शराब पीने से युवकों की हालत बिगड़ना बताया है।
जिला अस्पताल में भर्ती लिधौरा निवासी अजय वंशकार के भाई पंकज वंशकार ने बताया कि एक दिन पहले राहुल, नीरज और अजय तीनों मिलकर लिधौरा के सिद्धारा खिरक में शराब पीने गए थे, वहां कच्ची शराब मिलती है। तीनों ने मिलकर शराब पी। दूसरे दिन सुबह से हालत बिगड़ गई और सबसे ज्यादा हालत खराब नीरज वंशकार की हो गई। उनके परिजन मऊरानीपुर ले गए, वहां उसकी मौत हो गई। राहुल की भी हालत खराब होने पर परिजन झांसी ले गए। झांसी में राहुल का इलाज चल रहा है। वहीं अजय वंशकार की भी हालत बिगड़ने से उसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल में भर्ती किया। पंकज वंशकार ने बताया कि कच्ची शराब पीने से तीनों की हालत बिगड़ी है।
परिजनों ने बताया कि सिद्धारा खिरक में कच्ची शराब बनाने का काम चलता है, जिसके पीने तीनों की हालत बिगड़ी। तीनों युवकों का आपस में पारिवारिक रिश्ता है। राहुल और अजय चचेरे भाई लगते हैं। नीरज चाचा लगते हैं। मृतक नीरज वंशकार अपने परिवार में एकलौता बेटा था। दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
लिधौरा में कच्ची शराब पीने से युवकों की हालत बिगड़ने के मामले में प्रभारी थाना प्रभारी संतोष चौरसिया ने बताया कि इस मामले की अभी जानकारी लगी है। उनके बताए गए स्थान पर खोजबीन की है, लेकिन 7 वहां कुछ नहीं मिला है। झांसी के पास सस्ती शराब मिलती है। जहां से युवक लेकर आए है। साथ ही नीरज अपने रिश्तेदार के घर गया था। जहां से उसकी तबियत बिगड़ी है।
0 Comments