Header Ads Widget

खजुराहो स्वच्छता मिशन के 21 वें दिन द ललित होटल की टीम का मिला साथ

वीडियो कॉलिंग के माध्यम से खजुराहो सांसद  विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो स्वच्छता मिशन के सभी पदाधिकारी दी शुभकामनाएं
छतरपुर । खजुराहो सांसद  विष्णु दत्त शर्मा के आवाहन पर और कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देशन में खजुराहो में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के 21 वे दिन खजुराहो के पांच सितारा होटल द ललित की टीम ने खजुराहो के लिए इन एंड ग्रीन आर्मी के साथ मिलकर ननोरा तालाब में सफाई की तालाब के किनारे और सीड़ियों के पास जमे हुए कचरे और पॉलिथीन को साफ किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष अरुण पप्पू अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत कराई। आज के स्वच्छता अभियान में ललित होटल के जीएम श्री पारक्षित जी के द्वारा नरोरा तालाब पर अपनी टीम को भेजा गया जिसमें द ललित होटल के अधिकारी राजेंद्र सिंह बघेल और तिवारी जी के साथ उनके कर्मचारी मौजूद रहे। आज के कार्यक्रम में होटल आईसना के प्रदेश सचिव होटल एसोसिएशन से अविनाश तिवारी, खजुराहो क्लीन एंड ग्रीन आर्मी से, देवेंद्र चतुर्वेदी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, पत्रकार हरि ओम खरे, पत्रकार जीतेंद्र रिछारिया, पत्रकार गोपाल गौतम, मतंगेश्वर सेवा समिति से योगी बहादुर यादव, परशुराम तिवारी, जुगल रिछारिया, लडडू रैकवार, पत्रकार अरबाज खान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments